सेक्टर आयुष केंद्र लटोरी सूरजपुर में आयुष स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविरओर लगाया गया
0
मार्च 22, 2024
आज दिनाँक 22/3/2024 को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर गंगापुर ,सेक्टर आयुष केंद्र लटोरी ,सूरजपुर में आयुष स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविरओर लगाया गया,जिसमे सभी प्रकार के बीमारियों का जाँच उपरांत उपचार किया गया। और दवाई दी गई,और साथ मे आंगनबाड़ी केंद्र खास पारा गंगापुर में पोषण पखवाड़ा अभियान के तहत आंगनबाड़ी बच्चों एवं उनके स्टाफ़ के साथ गांव वालों के बीच पोषण से संबंधित ,खान पान ,संतुलित आहार, के बारे में ,गर्भवती माता,धात्री माता,और पोषण आहार से सम्बंध में जागरूकता अभियान चलाने, और विस्तृत जानकारी डॉक्टर सुधीर कुमार कच्छप के द्वारा दिया गया।

