Bangladeshi infiltrators caught in Chhattisgarh disclosed : Were doing crimes in India for 5 years

 Bangladeshi infiltrators caught in Chhattisgarh disclosed : Were doing crimes in India for 5 years

दिनांक 5/5/2023

Durg Chhattisgarh :- छत्तीसगढ़ राज्य में दुर्ग पुलिस ने 60 लाख रुपए अधिक की चोरी के मामले में 2 बांग्लादेशियों को अरेस्ट किया है आरोपितों ने दुर्ग पुलिस को बताया है कि वे बॉर्डर की तार काटकर भारत के अंदर में घुसते हैं।

Bangladeshi infiltrators caught in Chhattisgarh disclosed

Wire cut entered - ₹ 5000 entry fee, Aadhaar card made in Bengal for ₹ 1500

 दुर्ग पुलिस के अनुसार आरोपियों ने उन्हें बताया है कि वे बॉर्डर की तार काटकर भारत के अंदर पश्चिम बंगाल में घुसते हैं। इसके बाद पश्चिम बंगाल में मात्र 1500 रुपए में आधार कार्ड बनवाते हैं और देश के अलग-अलग राज्यों में चोरी चकारी करते हैं। 

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बीते 6 अप्रैल को चोरी हुई थी

इस मामले में दुर्ग पुलिस ने स्मृति नगर चोरी के मामले में मो. हसमत खलीफा [22 साल] निवासी होसाईपुर थाना राजौर जिला मदारीपुर बांग्लादेश और अलताफ हुसैन [35 साल] निवासी दक्षिण विद्यानंदी थाना राजौर जिला मदारीपुर बांग्लादेश को पश्चिम बंगाल के जिला बरईपुर से अरेस्ट किया है

बांग्लादेशी घुसबैठिया

हसमत ने दुर्ग पुलिस को यह भी कहा है कि बॉर्डर से घुसपैठ करने के लिए दलाल को 5 हजार रुपए देते हैं। इसके बाद दलाल बॉर्डर का तार काट देता है और वे उसके नीचे से भारत  के अंदर पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर जाते हैं। फिर पश्चिम बंगाल में 1500 रुपए में आधार कार्ड बन जाता है

बिना वीजा परिवार सहित रहते थे आरोपी भारत में
आरोपी बॉर्डर के रास्ते अपने परिवार को भी लेकर भारत आ चुके हैं। ये लोग बिना वीजा के पश्चिम बंगाल में मकान किराये पर लेकर अपने परिवार के साथ रहते थे। इतनी बड़ी सुरक्षा में चूक करने के बाद भी इनको पश्चिम बंगाल पुलिस पकड़ती नहीं  थी यह समझ से परे है


Has spent 9 months in prison in Malta

 माल्टा की जेल 9 महीने की काट चुका है सजा 

आरोपी घुसबैठिया मो. हसमत ने भारत में चोरी करके बहुत सारा पैसा इकट्ठा कर लिया था। इसके बाद वो यूरोप घूमने चला गया था। वहां लीबिया पुलिस ने उसे गैरकानूनी काम करते उसे पकड़ लिया था। इसके बाद आरोपी 9 महीने तक माल्टा की जेल में कैद रहा। उसके बाद वहां से छूटकर भारत आ गया और फिर से चोरी करने लगा।


इन बांग्लादेशी घुसबैठिया ने भारत की अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.